युवाओं की एकजुटता से ही एसडीएम की बदली हुई : अमित अग्रवाल
जमस्शेदपुर। भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल की उपस्थिति में व गोलमुरी मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस परिचयात्मक बैठक में युवा मोर्चा जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह, जिला महामंत्री सूरज कुमार, मंडल प्रभारी शशांक शेखर जी ,सन्नी संघी, ओमी सिंह, विशु सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। जिला
जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा युवाओं को जोड़ने में हमलोग का पहला उद्देश है। जिस तरह युवाओं को रोजगार के मामले में हेमंत सरकार ठगा है। रोजगार तो दे नही रहे हैं मगर लाठी दे रही है। युवाओं के एक जुटता के कारण एसडीएम की ट्रांसफर हुई। जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह ने कहा युवाओं में अपनी शक्ति को पचनानी है
यूवा शक्ति बनकर एक जुट सामना करना है विधायक सिर्फ चिट्ठी और किताब लिखने में व्यस्त है। युवाओं को रोजगार तो दिला नही पा रहे है महामंत्री सूरज ने कहा जेएमएम वाले बाहरी भीतरी का ड्रामा कर रहे है। हमेशा युवाओं को ठगने का काम करते हैं। जब युवाओं को आत्म समान की रक्षा भाजपा ही करती है। हम युवाओं को एक जुट रखना पहला उद्देश है।
नवजोत सिंह सोहल निहार मोहंती राँकी सिंह अमरेंद्र कुमार
राकेश गिरी पप्पू कुमार हनी परिहार राजदीप सिह अर्नब दास
अनिल कुमार पप्पू अभिषेक कुमार आदर्श सिंह सुमालाय, पीजुष पाल ,रामेश्वर कुमार राहुल कुमार , शेखर पांडे सुभाजित पटनायक, अखिलेश कुमार तिवारी, राजू मिश्रा जसबिंदर सिंह रंधावा, रविंदर सिंह, लव प्रसाद जयसिंह, कुशाल शर्मा, लोकनाथ भट्टाचार्य, हरजीत सिंह, हीरा सिंह, नवजोत अभिजीत चक्रवर्ती सुमित कुमार चंदन कुमार पांडे रविंद्र सिंह एंन शंकरराव विश्वजीत मुखर्जी अरुण दे आदि उपस्थित थे।