FeaturedJamshedpurJharkhand
युवा क्रांति मंच ने सौपा प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर; युवा क्रांति मंच के द्वारा दक्षिणी सरजामदा पंचायत के शांति नगर में दो मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़क टापू बन गई है बारिश होने के बाद जलजमाव करीब महीने भर रहता है जिससे बीमारियों का भी खतरा बना रहता है मंच ने आज प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर इसके तुरंत संज्ञान लेने को कहा गया वरना मंच आंदोलन का रूख अपनाए गी साथ में थे प्रदेश भाजपा एससी मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा जी मंच के अध्यक्ष सौरभ राहुल सिंह अजय सिंह अंकित सिंह शुभम सिंह पंकज प्रजापति सुमित यादव राजा कुमार प्रेम कुमार रोशन कुमार सुरेंद्र प्रजापति मौजूद थे