FeaturedJamshedpurJharkhand
युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने वीर शहीद निर्मल महतो के जयंती पर शहीद को किया नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि.

झारखण्ड अलग राज्य के आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो के जयंती के मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, युवा कांग्रेस के पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व मे यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद के पारडीह स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, मौके पर मानगो के भावी मेयर पप्पू सिंह भी मौजूद रहे, इस दौरान सभी ने वीर शहीद के बलिदान और समर्पण को याद करते हुए उन्हें आज के युवा वर्ग का प्रेरणाश्रोत बताया साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रण भी लिया. इस दौरान अभिनन्दन सिंह, गोपाल सिंह, मंटू शर्मा, छोटू रावत, बीरु सिंह, बबलू सिंह बल्ली, राधे प्रामाणिक एवं कमलप्रीत सिंह मौजूद रहे.