युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू की मोटर साइकिल चोरी
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश साहू की मोटर साइकिल हीरो होंडा यूनिकॉर्न जिसका नंबर जेएच05एल-0227 है, जुबली पार्क गुलाब गार्डन के सामने से मंगलवार की सुबह चोरी हो गयी। जुबली पार्क दो नंबर गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में सुबह 08 बजे लगभग मोटर साइकिल लेकर जाते चोर की तस्वीर कैद हो गयी हैं। इस संबंध में राकेश साहू ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत कर चोरी गयी मोटर साइकिल बरामद कराने का अनुरोध किया हैं। युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए हीरो होंडा मोटर साइकिल से जुबली पार्क आया था। गुलाब गार्डन के सामने गाड़ी लगाकर करीबन 6.40 में टहलने के लिए पार्क के अंदर गया। करीबन 8.30 बजें वापस आया तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से गायब हैं। बिष्टुपुर थाना प्रभारी को फोन करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने पेट्रोलियम वाहन को घटनास्थल पर भेजा। अमरेंद्र मंडल ने धटना स्थल पर जाकर जांच की। उसके बाद लिखित आवेदन बिष्टुपुर थाना में दिया।