FeaturedJamshedpurJharkhandNational

युवा का 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी अभियान 25 नवंबर से

जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था युवा का 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी अभियान 25 नवंबर से शुरू होगा ।अभियान के विषय में जानकारी देते हुए युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि महिलाओं के प्रति सामाजिक एवं लैंगिक असमानता से समानता के लिए सब की गिनती एक समान हो। महिलाओं विकलांगों एवं किशोरियों के साथ किया जा रहे भेदभाव और हिंसा समाप्त हो। सभी को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिले ।शिक्षा और स्वास्थ्य तक सब की सरल पहुंच बने, इसके लिए समाज में समावेशी माहौल बनाने की हम सब की जिम्मेदारी है।
वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि अभियान 25 नवंबर को हल्दी पोखर में नुक्कड़ नाटक एवं रैली से शुरू होगा ।पूरे जिले में महिला हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत गोष्ठी नुक्कड़ नाटक, चित्रांकन, नारा लेखन सहित कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे

Related Articles

Back to top button