FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान ने विभाग से मिलकर फटे पाइप का किराया मरम्मत

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह समाज सेवी अंसार खान ने पीएचडी विभाग के द्वारा जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 में सप्लाई पानी के फटे हुए पाइप को ठीक कराया गया। अंसार खान ने बताया बस्ती से काफी लोगों शिकायतें आरही थी। रोड पर हजारों लीटर की तादाद में पानी बह रहा था जिससे बस्ती वासियों को पानी नहीं मिल पा रहा था और आने जाने वाले लोगों को भी रोड पर चलने में काफी परेशानी हो रही थी। अंसार खान ने इसकी जानकारी पीएचडी विभाग को दिया। पीएचडी विभाग के द्वारा हिमांशु मिश्रा मजदूरों को लेकर पहुंचे जो लगातार 3 दिन से काम चल रहा था जो आज पाइप को बनाया गया। इस पाइप बनने से कल से बस्ती वासियों को पानी मिलेगा। और रोड की भी हिफाजत रहेगी। आज पीएचडी विभाग से हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में मोची राम, सुभाष महतो, उपेंद्र यादव, उत्तम दत्ता और पाइप बनाने वाले मोहम्मद रहमान को लेकर पहुंचे। पाइप बनने से बस्ती वासियों ने पीएचडी विभाग और अंसार खान का तह दिल से शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Back to top button