मौलाना अंसार खान ने मानगो के तीन क्षेत्रों में नाली बनाने के लिए ज्ञापन सौपा
जमशेदपुर । झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव को मानगो के तीन क्षेत्रों में नाली बनाने के लिए ज्ञापन सोपा।अंसार खान ने बताया श्री बन्ना गुप्ता द्वारा एवं आपके माध्यम से भी गुलाब बाग फेस टू में काफी रोड बनाया गया है। मानगो क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी मंत्री बना गुप्ता के द्वारा रोड और नाली का काफी निर्माण किया गया है। कुछ नाली अभी नहीं बने हैं। गुलाब बाग फेस (2) में नाली नहीं बनने के कारण घरों का पानी रोड पर आ जाता है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है और जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14, ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर (1) वेस्ट ज़ाकिर नगर में मदरसा जामिया रशीदिया से लेकर आइडियल स्कूल तक नाली बनाया जाए और क्रॉस रोड नंबर 1 में भी नाली बनाया जाए। सह नगर आयुक्त मोहम्मद आकिब ने आश्वासन दिया है जहां-जहां नाली नहीं बना है कल नापी कर दिया जाएगा और जल्द से जल्द रोड और नालियों को बनवाया जाएगा।