FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा

राहुल सिंह
जमशेदपुर। पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर जाकर( 8) सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया रमजान उल मुबारक का महीना 4 दिन में शुरू होने जा रहा है मानगों के कुछ क्षेत्रों में आपके माध्यम से न्यू स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी और अभी कुछ क्षेत्र बाकी है जिसकी वजह से रात में अंधेरा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है उन क्षेत्रों में लाइटों को लगवाए जाएं। दूसरी और अंसार खान ने बताया जवाहर नगर रोड नंबर 14 फॉरेस्ट मैदान को समतल करा कर बच्चों को खेलने के लिए मैदान तैयार कराई जाए जिससे बच्चों को दूर जाकर खेलने की जरूरत ना पड़े। अंसार खान ने कहा जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 मक्का स्टोर दुकान से लेकर डॉ जाकिर हुसैन स्कूल तक स्लीपर ब्लॉक रोड बनाया जाए। जवाहर नगर रोड नंबर 14 पजल कॉलोनी रोड से लेकर हमजा मस्जिद के आगे तक रोड बनाया जाए। जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 अंजार उल के घर से लेकर मोहम्मद शाहिद के घर तक| और अब्दुल के घर से लेकर महफूज के घर तक और हाजी जकी के मकान से लेकर मस्जिद बेतूल रब तक इन क्षेत्रों में स्लीपर ब्लॉक रोड बनाया जाए| जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो सके। और गुलाब बाग फेस टू में नाली और रोड बनाने का काम किया जाए। मंत्री बन्ना गुप्ता ने लाइट के लिए कह दिया है और कई जगह रोड और नाली के काम किया जा रहा है और जहां जहां बाकी है सभी जगह जल्द से जल्द काम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button