FeaturedJamshedpurJharkhandPolitics
मोदी जी के जमशेदपुर आगमन को लेकर भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने की विशेष तैयारी बैठक
जमशेदपुर;आगामी 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने अपने केबुल टाउन, गोलमुरी स्थित कार्यालय पर विशेष बैठक की।
शिव शंकर सिंह ने कहा हमारा सौभाग्य है कि मोदी जी जमशेदपुर में वंदे भारत ट्रेनों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, कई लोककल्याणकारी योजनाओं की सौगात भी देंगे। रिगल मैदान, बिस्टुपुर में उनकी जनसभा में अधिक से अधिक लोग पहुंचें इस निमित्त बाइक रैली निकाली जाएगी। साथ ही, लोगों को जानकारी देने के लिए जनसंपर्क के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर उपस्थित कई प्रमुख लोगों ने सुझाव भी दिए। मौके पर, जोगिंदर सिंह सोनू, मृणाल बनर्जी, बिपिन झा, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और मोदी समर्थक उपस्थित रहे।