मेगा लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का सीजीएम नाबार्ड ने लिया जायजा
जमशेदपुर: सीजीएम नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय राँची विनोद कुमार बिष्ट ने गजिया बराज स्थित खरकई नदी पर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के प्रगति का जायजा लिया। सीजीएम ने बताया कि नाबार्ड द्वारा इस मेगा सिंचाई परियोजना के लिए रूरल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के अंतर्गत झारखंड सरकार को 247 करोड़ रुपए कि ऋण राशि स्वीकृत स्वीकृत कि गई है। इस परियोजना से पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के आसनबनी, जादूगोडा यशपुर, नुआगढ़, इटागढ़, जयकान, दुदगरा, टिंटिडीह, गंगागुड़ी पंचायत के 86 गाँवों के लगभग 10000 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकेगा जिससे कृषि और उद्यान कि गतिविधियों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीजीएम नाबार्ड ने एलटीआईएफ परियोजना के अंतर्गत स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के इचा डैम सहित अन्य घटको को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
सिद्धार्थ शंकर, डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि परियोजना ससमय मार्च 2024 से पहले संपन्न कि जा सकेगी। इस अवसर पर शिवानी मोहन, एजीएम, नाबार्ड सहित इस परियोजना के कार्यकारी विभाग जल संसाधन विभाग से गोपालजी मुख्य अभियंता स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना इचा-गालुडीह कम्प्लेक्स समेत सम्बंधित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।