FeaturedJamshedpurJharkhand
मुहर्रम एवं रक्षाबंधन के मद्देनज़र कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने दिया लाइट मरम्मती कार्य दुरुस्त करने का निर्देश।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निदेशानुसार मुहर्रम तथा रक्षा बंधन इत्यादि त्योहारो को देखते हुए आज मानगो नगर निगम अंतरगर्त पोस्ट ऑफिस रोड, हिल व्यू कॉलोनी, आज़ादनगर रोड न 8, ओल्ड पुरुलिया रोड तथा अन्य जगहों पर स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य कराया गया l
कुल 55 स्ट्रीट लाइट मरम्मती का कार्य कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी में स्ट्रीट लाइट संवेदको एवं नगर प्रबंधक निशांत कुमार को सख्त निर्देश देते हुए मुहर्रम एवं रक्षाबंधन के पूर्व सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।