मुसाबनी प्रखंड के प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजना संचालित करने का बीडीओ ने दिया निर्देश
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में बीते दिनों आयोजित बैठक में दिए गये निदेश का अनुपालन नहीं करने वाले ग्राम रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण किया गया। बीडीओ द्वारा प्रत्येक पंचायत में कम से कम 250 मजदूर को प्रतिदिन काम देने के लिए कहा गया। बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों को डिमांड के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी एवं सभी ग्राम रोजगार सेवकों को पंचायत में डिमांड की संख्या 250 से अधिक करने का निदेश दिया गया। जिन पंचायत में डिमांड कम है उन सभी को स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया और मानव दिवस सृजन के आलोक में मानदेय भुगतान करने का निदेश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। प्रत्येक पंचायत में अधिक से अधिक योजना संचालित करने के लिए निदेशित किया गया। टीसीबी, मेढ़बंदी आदि योजना प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजना संचालित करने का निर्देश दिया गया तथा प्रतिदिन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रत्येक पंचायत की जांच करने के लिए निदेशित किया गया और शाम को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।