FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया श्रद्धांजलि परिसंपत्ति का किया वितरण

चाईबासा/गुवा। गुवा गोलीकांड में शहीद हुए वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बड़े पैमाने पर विकास योजनाओं की आधारशिला रख कर तथा मानकी मुंडा के बीच मोटरसाइकिल वितरण की शुरुआत के साथ ही बड़े पैमाने पर लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण कर झारखण्ड के वीर शहीदों का सम्मान बढ़ाया है इसके लिए झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया है । कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जिला में पार्टी के सभी विधायकों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों, मानकी मुंडा, पंचायत प्रतिनिधियों, प्रेस मीडिया, जिला प्रशासन और जिला पुलिस का भी धन्यवाद करते हुए उनका हार्दिक आभार जताया है । जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम के नेतृत्व में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति विगत कई दिनों से गुवा शहीद दिवस के अवसर पर होने वाले श्रद्धांजलि सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ था और प्रयास पूरी तरह से सफल रहा, श्रद्धांजलि सभा में लोगों का आपार भीड़ उमड़ा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोगों को पश्चिमी सिंहभूम झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम ने इसके लिए सभी को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button