मुख्य मार्ग पर दंबगो व्दारा खुदवा दी गई नाली रास्ता बाधित।
नेहा तिवारी
प्रयागराज; कोराव तहसील क्षेत्र ओबरी से होकर पटेहरा को जाने वाली सड़क पर लगभग 200 मी0 तक सडक की पटरी को गांव के ही एक व्यक्ति प्रयाग पुत्र राम दयाल नाली निर्माण करने के लिए खुदवा दिया।जिसकी वजह से लोगो को आने जाने में भारी परसानीओ का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सम्पर्क मार्ग जगह पर पहले से ही सकरा बना हुआ था। और वही पर काली सड़क की पटरी को खुदवा कर नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। ग्रामीण ने बताया की आने जाने वाले लोग गढ्ढे में गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। बताया की उपयुक्त सड़क मुख्य मार्ग पर है जो की कयी ग्राम पंचायतो को जोड़ती हैं। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज कराई है। वही पर लोगो ने जिला पंचायत का ध्यान आकृष्ट करते हुए उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्यरीय जाच कर सरकार संपन्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सड़क की पटरी को दुरुस्त कराया जाए।