मुखिया द्वारा फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई बंद कर बागबेड़ा की जनता को गुमराह करने के विरोध में बागबेड़ा की जनता डीसी से मिलेंगे
जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों की बैठक विसंबर झा रोड नंबर 2, पूर्व उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव रोड नंबर 4, सत्येंद्र प्रसाद रोड नंबर 6, एवं विनोद सिंह रोड नंबर 3,के निवास पर अलग-अलग बैठक कॉलोनी वासियों की हुई।
अजय ओझा ने कहा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से 8 वर्षों से गंदे पानी की सप्लाई किए जाने के विरोध में फिल्टर प्लांट से गंदे पानी बोतल में लेकर कॉलोनी जनता आंदोलनकारी सुबोध झा, एवंअजय ओझा के अगुवाई में प्रदर्शन कर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया था। उपायुक्त महोदय सूरज कुमार जी के आदेश पर एडीएम श्री नंदकिशोर लाल जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को साफ सफाई करने का आदेश दिया । एडीएम साहब स्वयं जाकर के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किए और गंदगी को देखकर भड़क गए । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा था ।इसी बीच मुखिया के द्वारा विभाग से स्वयं साफ सफाई का जिमा लेकर 2 दिनों से साफ-सफाई बंद कर बाहरी भीतरी का बात कर फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई बंद कर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। जिस का पुरजोर विरोध किया जाएगा।समाजसेवी विनोद सिंह , संतोष कुमार, पूर्व उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव ने कहां बागबेड़ा कॉलोनी के 1140 घरों की जनता यही गंदा पानी पीने को विवश थी। डीसी साहब के आदेश पर साफ सफाई का कार्य चल रहा है। और कॉलोनी वासी फिल्टर प्लांट जाकर इसकी निगरानी कर रहे हैं। स्वच्छ पीने योग्य पानी बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को सप्लाई के माध्यम से प्राप्त हो। विभाग के द्वारा साफ सफाई का अभियान चालू हुआ बाद में पंचायत की मुखिया साफ-सफाई की जिम्मेवारी स्वयं ले ली। और 4,से 5 लेवर लगाकर सफाई का कार्य को शुभारंभ कर दी और मजदूरों को ₹15000 रुपए में तीनों टंकी की साफ सफाई करने का टेंडर मुखिया ने दे दिया है। कम से कम 20 से 25 लेबर प्रत्येक दिन लगाए जाएं। समाजसेवी विश्वनाथ पांडे, भोला झा, सत्येंद्र प्रसाद ,संजय सिंह मनोज तिवारी ,विजय कुमार, राकेश चौधरी, जितेंद्र ठाकुर राजेश पांडे ,विनय सिंह, दीपक कुमार ने कहा बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा आज 10 वर्षों से मुखिया है। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट के लिए आए 21 लाख 63 हजार रुपया का गमन हुआ है। और मध्य पंचायत में प्रतिमा मुंडा के द्वारा सरकारी विद्यालय के जमीन का अतिक्रमण कर अपना मकान बनाया गया है। एवं नाली पुल पुलिया एवं मुखिया जहां रहती है। उन बस्तियों में अवैध तरीके से घर-घर बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना का अवैध कनेक्शन सैकड़ों घरों में देकर हजारों रुपया कमाई है। और गलत कार्य की है, इस मांग को लेकर कल 27 दिसंबर को उपायुक्त महोदय को मांग पत्र सौंपेंगे कालोनी वासी। 1140 घरों में 99% बिहारी समाज के लोग रहते हैं ,और मुखिया मात्र 1से 2 घर है। वह भी भाड़े के घर में रहती है ।और आज अवैध कब्जा सरकारी स्कूल के जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रही है। मुखिया प्रतिमा मुंडा स्पष्ट करें ,फिल्टर प्लांट में बाहरी कौन लोग गए है। जिससे मजदूरों को दिक्कत हो रही है। यह आरोप लगाना मुखिया बंद करें और साफ सफाई का बीड़ा सही रूप से करें । जिला प्रशासन से आग्रह है फिल्टर प्लांट की साफ सफाई अच्छे तरीके से करा कर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को स्वच्छ पेयजल पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाए। आज की इस बैठक में रमेश ठाकुर विनायक कुमार, राजेश जसवाल, सुब्रत्रो चटर्जी, दीपक कुमार विनोद सिंह, राकेश चौधरी विश्वनाथ पांडे, संतोष कुमार संजय सिंह एवं अलग-अलग स्थानों पर कोलोनी वासी उपस्थित थे। द्वारा फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई बंद कर बागबेड़ा की जनता को गुमराह करने के विरोध में बागबेड़ा की जनता डीसी से मिलेंगे
जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों की बैठक विसंबर झा रोड नंबर 2, पूर्व उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव रोड नंबर 4, , सत्येंद्र प्रसाद रोड नंबर 6, एवं विनोद सिंह रोड नंबर 3,के निवास पर अलग-अलग बैठक कॉलोनी वासियों की हुई।
अजय ओझा ने कहा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से 8 वर्षों से गंदे पानी की सप्लाई किए जाने के विरोध में फिल्टर प्लांट से गंदे पानी बोतल में लेकर कॉलोनी जनता आंदोलनकारी सुबोध झा, एवंअजय ओझा के अगुवाई में प्रदर्शन कर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया था। उपायुक्त महोदय सूरज कुमार जी के आदेश पर एडीएम श्री नंदकिशोर लाल जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को साफ सफाई करने का आदेश दिया । एडीएम साहब स्वयं जाकर के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किए और गंदगी को देखकर भड़क गए । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा था ।इसी बीच मुखिया के द्वारा विभाग से स्वयं साफ सफाई का जिमा लेकर 2 दिनों से साफ-सफाई बंद कर बाहरी भीतरी का बात कर फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई बंद कर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। जिस का पुरजोर विरोध किया जाएगा।समाजसेवी विनोद सिंह , संतोष कुमार, पूर्व उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव ने कहां बागबेड़ा कॉलोनी के 1140 घरों की जनता यही गंदा पानी पीने को विवश थी। डीसी साहब के आदेश पर साफ सफाई का कार्य चल रहा है। और कॉलोनी वासी फिल्टर प्लांट जाकर इसकी निगरानी कर रहे हैं। स्वच्छ पीने योग्य पानी बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को सप्लाई के माध्यम से प्राप्त हो। विभाग के द्वारा साफ सफाई का अभियान चालू हुआ बाद में पंचायत की मुखिया साफ-सफाई की जिम्मेवारी स्वयं ले ली। और 4,से 5 लेवर लगाकर सफाई का कार्य को शुभारंभ कर दी और मजदूरों को ₹15000 रुपए में तीनों टंकी की साफ सफाई करने का टेंडर मुखिया ने दे दिया है। कम से कम 20 से 25 लेबर प्रत्येक दिन लगाए जाएं। समाजसेवी विश्वनाथ पांडे, भोला झा, सत्येंद्र प्रसाद ,संजय सिंह मनोज तिवारी ,विजय कुमार, राकेश चौधरी, जितेंद्र ठाकुर राजेश पांडे ,विनय सिंह, दीपक कुमार ने कहा बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा आज 10 वर्षों से मुखिया है। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट के लिए आए 21 लाख 63 हजार रुपया का गमन हुआ है। और मध्य पंचायत में प्रतिमा मुंडा के द्वारा सरकारी विद्यालय के जमीन का अतिक्रमण कर अपना मकान बनाया गया है। एवं नाली पुल पुलिया एवं मुखिया जहां रहती है। उन बस्तियों में अवैध तरीके से घर-घर बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना का अवैध कनेक्शन सैकड़ों घरों में देकर हजारों रुपया कमाई है। और गलत कार्य की है, इस मांग को लेकर कल 27 दिसंबर को उपायुक्त महोदय को मांग पत्र सौंपेंगे कालोनी वासी। 1140 घरों में 99% बिहारी समाज के लोग रहते हैं ,और मुखिया मात्र 1से 2 घर है। वह भी भाड़े के घर में रहती है ।और आज अवैध कब्जा सरकारी स्कूल के जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रही है। मुखिया प्रतिमा मुंडा स्पष्ट करें ,फिल्टर प्लांट में बाहरी कौन लोग गए है। जिससे मजदूरों को दिक्कत हो रही है। यह आरोप लगाना मुखिया बंद करें और साफ सफाई का बीड़ा सही रूप से करें । जिला प्रशासन से आग्रह है फिल्टर प्लांट की साफ सफाई अच्छे तरीके से करा कर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को स्वच्छ पेयजल पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाए। आज की इस बैठक में रमेश ठाकुर विनायक कुमार, राजेश जसवाल, सुब्रत्रो चटर्जी, दीपक कुमार विनोद सिंह, राकेश चौधरी विश्वनाथ पांडे, संतोष कुमार संजय सिंह एवं अलग-अलग स्थानों पर कोलोनी वासी उपस्थित थे।