Jamshedpur
मिली दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर घोड़ाबांध स्थित धानचटानी मैं स्लम क्षेत्र के गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, पुस्तक के साथ मास्क,चॉकलेट का वितरण किया
जमशेदपुर;विश्व मे अपनी कार्यो से छाप छोड़ने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 71 वे जन्मदिन पर जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया। समाजसेवी सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री मिली दास ने घोड़ाबांध स्थित धानचटानी मैं स्लम क्षेत्र के गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, पुस्तक के साथ मास्क,चॉकलेट का वितरण किया। तथा संध्या काल मे मठ मंदिरों मैं दीप जलाकर जन्मोत्सव मनाया।