FeaturedJamshedpur
मारवाड़ी महिला मंच ने टाटानगर गौशाला में किया गाय दान
जमशेदपुर। बुधवार को मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला में एक दुधारू गाय दान दी गई। साथ ही 10 गायों के लिए एक साल के चारे के लिए दान राशि भी गौशाला में उपलब्ध कराई गई। गौशाला कमिटी अध्यक्ष कैलाश सरायवाला की अध्यक्षता में बेंगलुरू स्थित अफाइन कंपनी के सौजन्य से लता अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल के सुपुत्र मानस अग्रवाल के सौजन्य से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर महिला मंच की जया डोकानिया, प्रभा पाड़िया, शाखा अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया, सचिव रानी अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, सुशीला खीरवाल, बीना खीरवाल, विभा दुदानी, सुशीला सावा, मीना गंगसरिया, शालिनी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल समेत समाजसेवी प्रदीप पाडिया, महेश खीरवाल, आलोक सावा, हरिया दुआलिया आदि उपस्थित थे। मंजू सेन के भजनों से कार्यक्रम का संपन्न हुआ।