मायुमं स्टील सिटी के शिविर में 178 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर। मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा साकची श्री अग्रसेन भवन में आयोजित 72वे रक्तदान शिविर में 178 यूनिट् रक्त संग्रह हुआ। शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवम समाजमसेवी स्व रूढ़मल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में इस शिविर शामिल होकर सभी रक्तदाताओं का प्रोत्साहन किया। इस मौके पर मायुमं के झारखंड प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता ने बताया की अखिल भारतीय स्तर पर युवा मंच ने इस सत्र में अबतक 75000 से अधिक रक्त संग्रह कर लिया और झारखंड प्रांत द्वारा अबतक 7500 यूनिट की पूर्ति की जा चुकी है। मंच द्वारा देशभर में 365 दिन लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल ने कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता बनने हेतु स्व रूढ़मल जी के परिवार समेत राजस्थान युवक परिषद का आभार व्यक्त किया जिन्होंने निःशुल्क श्री अग्रसेन भवन उपलब्ध कराया। इस शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से पंकज मूनका, पवन छावछारिया, कौशिक चौधरी मोहित अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, अजय चेतानी, उमेश शाह, अशोक मोदी, ओम प्रकाश रिंगेसिया, अरुण बक्ररेवाल, निर्मल काबरा, सुरेश सोंथलिया, महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया, पंकज छावछरीया, अशोक चौधरी, सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारीख, विवेक चौधरी, कृष्णा भलोटिया, संतोष अग्रवाल, सुनील सिंघानिया, संतोष मुनका, श्रवण देबुका, संजय देबूका समेत डा बी के सिंह, अनिरुद्ध गिरी, गणेश प्रजापति, सोनू बिंद्र, सुनीता हेलेन, आदि का योगदान रहा।