FeaturedJamshedpurJharkhand

मायुमं सुरभि शाखा ने साकची में बांटे मिटटी के घड़े एवं सुराही,

धूप में चलने वाले लोगों के लिए संजीवनी प्रदान करेगा चलंत अमृतधारा


जमशेदपुर। लौहनगरी में पड़ रहे प्रचंड गर्मी को देखते हुए आम लोगों को थोड़ी राहत दिलाने हेतु मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची आई हॉस्पिटल के समीप राह चलते जरूरतमंदों के बीच 101 मिटटी के घड़े एवं सुराही का वितरण किया गया। घड़े समेत स्टैंड शहर के विभिन्न दुकानो में लगवाया गया। साथ ही चलंत अमृतधारा का शुभारंभ भी किया गया। समाज के वरिष्ठ अभिभावको द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सुरभि शाखा द्वारा मई माह में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय समर कैंप का पोस्टर विमोचन भी किया गया।

मौके पर प्रमुख रूप से समाज के गणमान्य मायुमं के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, संतोष अग्रवाल, उमेश, शाह, अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, महावीर मोदी, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, भरत अग्रवाल आदि मौजूद थे। मौजूद सभी लोगों ने इस पुनीत कार्य को काफी सराहा। सभी कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हआ। उन्होंने कहा कि अमृतधारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीष्ण गर्मी में लगभग एक माह तक घूमेगी और लोगों को ठंडे पानी उपलब्ध कराएगी ताकि इस चिलचिलाती धूप में उन्हें थोड़ी सी राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि घड़े का स्टैंड राजेश अग्रवाल ने उपलब्ध कराया हैं। इसे सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका पिंकी रिंगसिया, सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका समेत सदस्यों का योगदान रहा। महिलाओं ने कहा कि इस भीषण गर्मी में चलंत प्याऊ धूप में चलने वाले लोगों के लिए संजीवनी प्रदान करेगा

Related Articles

Back to top button