FeaturedJamshedpurJharkhand

मानसिक रोगियों के लिए लगा कैंप

जमशेदपुर:एक दिवसीय नि:शुल्क मानसिक जाँच शिविर का आयोजन पोटका प्रखंड लिगल ऐड केंद्र के सभागार मे किया गया।उक्त शिविर मे मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि ने रोगियों की नि:शुल्क जाँच एवं दवाओं का वितरण किया।शिविर में मानसिक रोग के नया 12 एवं 82 पुराने रोगियों कुल 94 मरीजों की जाँच कर ईलाज किया गया। डॉ0 गिरि के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटका का भी दौरा किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पि0एल0भी डोबो चाकि, चयन मंडल, प्रभात सरदार, ठाकुर माझी, ललिता पुरान तथा संजय चटर्जी का योगदान रहा। आगामी मानसिक जाँच शिविर 7 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button