मानवता की सेवा का मिसाल बन गया है रोटी बैंक : डॉ अजय कुमार
जमशेदपुर: मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण है रोटी बैंक, यह एक रोल मॉडल बन गया है। अनेक संस्थाएं इनसे प्रेरणा ले रहीं है। इसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम है। उक्त बातें जमशेदपुर के पूर्व सांसद डाक्टर अजय कुमार ने एमजीएम अस्पताल परिषर मे रोटी बैंक द्वारा नियमित संचालित भोजन वितरण शिविर मे उपस्थित होकर अपने सम्बोधन मे कही। उन्होने कहा कि इसके चेयरमेन मनोज मिश्रा के निस्वार्थ समर्पण भाव का परिणाम है कि आज रोटी बैंक हजारों गरीबों की भूख मिटाने मे सक्षम हो पा रहा है। उन्होने समाज के प्रबुद्ध लोगो एवं समाजसेवियों को रोटी बैंक से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि रोटी बैंक के इस नारे को अब कोई भूखा नहीं सोयेगा को चरितार्थ किया जा सके। डाक्टर अजय आज एमजीएम अस्पताल के विकास सम्बन्धी कार्यों का जायजा लेने अस्पताल पहुचे थे, तभी रोटी बैंक के द्वारा भोजन वितरण शिविर से भोजन वितरण कार्यकर्म को देख उसमे शामिल हो गए।।उन्होने अपने हाथों से भोजन वितरण भी किया। रोटी बैंक मे उस समय मनोज मिश्रा के साथ रोटी बैंक के सदस्य त्रिलोक सिंह, मंजू भामरा, धर्मेन्द्र साव सहित काफ़ी सदस्य उपस्थित थे।