FeaturedJamshedpurJharkhand
मानगो समतनागर स्थित श्री श्री अवधेश धाम शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 28 को, निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा, तैयारी पूरी

जमशेदपुर । मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 समतानगर स्थित श्री श्री अवधेश धाम शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सावन माह के आख़री सोमवार यानी 28 अगस्त कों किया जाना है, इसकी तैयारियों की समीक्षा शनिवार कों स्वर्गीय अवधेश सिंह आखड़ा प्रांगण मे एक बैठक कर संपन्न की गई, बैठक मे मौजूद मंदिर कमिटी के संरक्षक पप्पू सिंह ने कहा की मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान से पूर्व भव्य कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी, जो स्वर्णरेखा नदी तट पर पहुँचेगी जहाँ से तमाम महिलाएं कलश मे जल बोझ कर वापस यात्रा करते हुए मंदिर पहूंचेंगे, जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होगा, कलश यात्रा मे सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं शामिल होंगी.