FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो में धूमधाम से मनाई गई कोल गुरु लाको बोदरा की 104 वीं जयंती

कोल गुरु लाको बोदरा की जयंती एवं शहादत दिवस के दिन सरकारी अवकाश घोषित करें राज्य सरकार : विकास सिंह

जमशेदपुर।
मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 4 में हो भाषा के लिपिक के साहित्यकार कोल गुरु लाको बोदरा की 104 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । स्थानीय युवकों के द्वारा शंकोसाईं रोड नंबर 4 में स्थित उनके आदमकद प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कर फूलों से सजाने का कार्य किया गया । उनके जीवनी में लोगों ने प्रकाश डालकर उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर धूपबत्ती से उनकी पूजा अर्चना किया ।मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कोल गुरु लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर धूपबत्ती दिखलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कोल गुरु लाको बोदरा हो भाषा लिपिक के साहित्यकार थे बिना संसाधन के उन्होंने हो भाषा लिपिक रचना लिखी जिसके चलते आदिवासी समुदाय शिक्षित और मजबूत बन पाया । विकास सिंह ने अपने संबोधन में महान गुरु लाको बोदरा की जयंती और शहादत के दिन झारखंड सरकार से लाको बोदरा के सम्मान में एक दिवसीय सरकारी अवकाश देने की मांग किया है । इसके साथ ही विकास सिंह ने राज्य सरकार से कोल गुरु लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा सार्वजनिक बीच चौक चौराहे पर लगाने की मांग किया जिससे उन्हें आम जनमानस श्रद्धा सुमन अर्पित कर सके । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, दीपक सुंडी, गोमिया सोय,गणेश सुंडी, बबलू महतो ,महावीर महतो ,दीपक सोय,सोमा सुंडी, दुर्गाचरण बारी शिवनाथ दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button