FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में जाम को लेकर विधायक सरयू राय डीसी से मिलकर समाधान निकालेंगे


जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी को जोड़ने वाले स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल पर हर दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को विधायक सरयू राय ने निरीक्षण किया और जिले के उपायुक्त से बात कर इसका सामाधन निकालने का निर्देश दिया। वहीं विधायक ने ट्रैफिक पुलिस को भी कई दिशा- निर्देश देते हुए लोगों सड़क को जाम से मुक्त कराने की बात कही। मालूम हो कि मानगो में बनने वाले फ्लाई ओवर को लेकर इन दिनों दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्कूली बच्चों और नौकरी- पेशा लोगों को हर दिन घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इस दौरान एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। विधायक सरयू राय ने मानगो में बन रहे फ्लाई ओवर पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर का नक्शा ही गलत पास किया गया है इससे मानगो और आजाद बस्ती के लोगों की समस्या का सामाधन नहीं होगा। इसके बन जाने के बाद भी लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिलेगी इसमें सुधार की जरूत है। वैसे उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को लेकर उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को फौरी तौर पर राहत मिल सके। इसके लिए बेहतर ट्रैफिक कंट्रोल जरूरी है। हालांकि शुक्रवार को इसको लेकर पुलिस- प्रशासन की एक बैठक भी बुलाई गई है। बता दे कि मानगो फ्लाईओवर की स्वीकृति मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में मिली है. इसबार वे चुनाव हार गए हैं।

Related Articles

Back to top button