मानगो में खराब पड़े 200 स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए अंसार खान ने कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय को सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगो अक्षस कार्यालय के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने कहा मानगो क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगभग (200) स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है। और जहां जहां नए पोल लगाए गए हैं उन नए पोलो पर स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता है। स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण असामाजिक तत्व अंधेरे का लाभ उठाकर नशा पान चोरी चमारी एवं अड्डे बादी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त भारी वर्षा जलजमाव के कारण भी लोग अंधेरे में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। अंसार खान ने दीपक सहाय को बताया स्ट्रीट लाइट विधायक प्रतिनिधि होने के कारण मानगों के तमाम इलाकों से स्ट्रीट लाइट की कंप्लेन आ रही हैं। उन्हें दुरुस्त कराने के लिए हर हफ्ते में कम से कम( 4) दिन इलेक्ट्रिशियन मिस्त्री की टीम को दिया जाए। जो जल्द से जल्द इससे लाइटों को ठीक कराया जा सके। दीपक सहाय ने आश्वासन दिया है जल्द से जल्द मिस्त्री की टीम को उपलब्ध करा दिया जाएगा। आज के ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद अमजद खान, मोहम्मद आकिब खान, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद मोईन, मोहम्मद अरशद मोहम्मद गब्बर मौजूद थे।