मानगो में अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं : दशरथ चोबे
जमशेदपुर । न्यू पुरुलिया रोड़, मानगो बड़ा हनुमान मंदिर के अंदर चोर प्रवेश करके दान पेटी को तोड़कर सारा पैसा निकाल कर ले गए और प्रशासन अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा पाई। मंदिर कमेटी के सदस्य आज दशरथ चोबे के नेतृत्व में बड़ा हनुमान मंदिर पहुंचे और मंदिर स्थल का निरीक्षण किया एवं मंदिर के पुजारी जी से पुरी विस्तृत जानकारी ली। उसके बाद सभी लोग मानगो थाना प्रभारी श्री विनय कुमार जी से मिले और पूछा कि 30 घंटे हो गए मंदिर में चोरी की घटना पर प्रशासन ने अब तक क्या कार्यवाही किया। मानगो थाना प्रभारी श्री विनय कुमार जी ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरे जोर शोर से इस मामले का उद्भेदन करने में लगा हुआ हैं हम हर स्तिथि एवं लोगों पर निगाह लगाए हुए हैं। मंदिर के सी सी कैमरा के अलावा अगल बगल लगे सी सी कैमरा से भी चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं l वे मंदिर कमेटी के लोगों से भी बोले कि अगर आपलोगों को भी किसी तरह का सुराग मिलता हैं तो पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना तत्काल दे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही चोर हमारी गिरफ्त में होगा। श्री दशरथ चौबे जी के साथ मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शिव प्रकाश शर्मा, भाजपा मानगो मंडल के अध्यक्ष श्री विनोद राय , श्री जटा शंकर पाण्डेय , श्री नीलकमल शेखर, मानगो मंडल महामंत्री श्री धर्मेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष श्री सुनील सिंह , युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री सुशील पांडे , उपाध्यक्ष श्री सुमन श्रीवास्तव , उलीडीह युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री राहुल कुमार , श्री मोनू पांडेय , श्री सौरव सिंह , श्री दीपक तिवारी , श्री अजय वर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।