FeaturedJamshedpurJharkhandNational
मानगो ज़ाकिर नगर मे फ्रीडम बॉयज़ क्लब के द्वारा आयोजित हुआ कैरम टूर्नामेंट
प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह तथा नुरुल हक़ मुख्य अतिथि के रूप मे रहे उपस्थित, विजेता कों पुरस्कार देकर किया सम्मानित
जमशेदपुर : मानगो रोड नंबर 14 ज़ाकिरनगर चौक पर फ्रीडम बॉयज़ क्लब के द्वारा एक दिवसीय कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमे कुल 32 टीम शामिल हुई, यहाँ सीनियर बनाम जूनियर की चैंपियनशिप करवाई गई, मुख्य अतिथि के रूप मे यहाँ प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह एवं नुरुल हक़ अंसारी उर्फ़ झून्ना संयुक्त रूप से शामिल हुए, जहाँ उन्होंने विजेता टीम कों पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान श्री पप्पू सिंह ने क्लब के प्रयासों की सरहाना की, उन्होंने विजेता टीम के साथ साथ तमाम टीमों कों के खेल भाव की सरहाना की साथ ही खेल के रूचि कों लगातार ऐसे ही बनाये रखने की बातें भी कही.