FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो गौड़ बस्ती में पांच दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आयोजित

जमशेदपुर. मानगो गौड़ बस्ती में गौड नगर युवा विकास समिति के द्वारा पांच दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आयोजन हरि मंदिर गौड़ बस्ती में किया गया है। मंगलवार से शुभारंभ हुए इस हरि कीर्तन की समाप्ति शनिवार को होगी। अखंड हरी कीर्तन में बंगाल एवं उड़ीसा से बीस सदस्यों की सात टोली कीर्तन करने आई हुई है कीर्तन करने वाले टीम में महिलाओ की भी टीम आई हुई है। पूरा गौड़ बस्ती में विद्युत सज्जा समिति के द्वारा किया गया है प्रथम दिन से ही भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जहां सभी परिवार के लोग सामूहिक रूप से प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण कर रहे हैं। कीर्तन के दूसरे दिन भाजपा नेता विकास सिंह कीर्तन में शामिल हो कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवीन गौड़, लालू गौड, हराधन गौड़, भोंदू गौड़, रंजीत गौड, सुरेश गौड़, गौरी गौड़, बासु गौड़,चंदन गौड़, सुमित गौड, महाबीर गौड, कृष्णा गौड़, अंगद गौड, श्रवण गौड़, पवन गौड़, आलोक गौड़, सहित गौड़ समाज के सम्मानित सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button