FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो के मधुसूदन बिहार के बंद फ्लैट मे शव बरामद

Jamshedpur;मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत मधुसूदन बिहार सोसाइटी में दो दिन से बंद पड़े फ्लैट नंबर 404 फ्लैट में अकेले रहने वाले 75 वर्षीय विजय कांत पाठक का शव बरामद हुआ । सोसाइटी के रहने वाले धर्मेंद्र ने कहा उनके सोसाइटी के फ्लैट नंबर 404मे विगत दो दिन से बंद पड़ा हुआ है फ्लैट के सुरक्षाकर्मी का कहना है कि फ्लैट में रहने वाले पाठक दो दिन से नजर नहीं आ रहे हैं दरवाजा पीटने तथा बेल बजने में कुछ आवाज भीतर से नहीं आ रही है पाठक जी उपरोक्त फ्लैट में अकेले रहते थे उनका बेटा संजय पाठक अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं सोसायटी के लोगों ने बेटे संजय पाठक से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया । सोसाइटी के लोगों ने तब उलीडीह थाने में मामले की जानकारी देते हुए शव को शीत गृह में रखवाने की बात कही। हालांकि देर शाम पाठक जी के बेटे संजय पाठक से सोसाइटी के लोगों का संपर्क हुआ उन्होंने कल सुबह आने की बात कहीं । सोसाइटी में पहुंचे थानाप्रभारी के द्वारा फ्लैट का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button