FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो कुमरूम बस्ती में सप्लाई पानी की पाइप क्षतिग्रस्त होने से लोगों को नहीं मिल रहा पानी

जमशेदपुर. मानगो कुमरूम बस्ती में सप्लाई पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। त्राहिमाम कर रहे स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया। विकास सिंह ने अपने निजी टैंकर से लोगों के बीच पानी की सप्लाई किया। क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का कार्य चल रहा है। भाजपा नेता विकास ने क्षतिग्रस्त पाइप बनाने के लिए विभागीय अधिकारी के ऊपर मुकदमा करने की बात कही थी । विभाग के द्वारा काम लगा दिया गया है लेकिन काम पूरा नहीं हुआ जिसके कारण लोगों को पीने की पानी की बहुत दिक्कत हो गई है । पारडीह का कुमरूम बस्ती पहाड़ की तराई में बसा हुआ । नदी नाला नहीं होने के कारण लोगों को बहुत असुविधा हो रही है । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया विकास सिंह ने कहा कि जब तक सप्लाई पानी की पाईप का मरम्मत नहीं हो जाता और सुचारू रूप से पानी की सप्लाई नहीं होगी तब तक निजी टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी । संदीप शर्मा ,विजय महतो ,लक्ष्मण महतो, अमोल महतो, सुनील महतो लोगों को जल सेवा उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं

Related Articles

Back to top button