FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो कुमरूम बस्ती में जन वितरण प्रणाली की दुकान में दिया जा रहा है काम राशन : पप्पू सिंह


जमशेदपुर। जन वितरण प्रणाली की दुकान में कम राशन दिए जाने का काम दर्जनों दुकानदार कर रहे हैं। इन दुकानदारों के खिलाफ विभाग पूरी तरह से लापरवाह है। इसी तरह का एक मामला सामने आने पर बन्ना गुप्ता आईटी सेल के प्रमुख पप्पू सिंह सक्रिय हुए इसकी शिकायत विभाग से की है। यह मामला मानगो के कुमरूम बस्ती का है।
जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत मानगो गोविंद नगर न्यू कुमरूम बस्ती मैं स्थित राम प्रवेश साव स्टोर में गरीब एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को कम राशन राशन दिए जाने की शिकायत बार-बार आ रही थी।बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह के द्वारा निरीक्षण कर जन वितरण प्रणाली में दिए जाने वाले राशन में लोगों को कम वजन दिए जाने का का मामला प्रकाश में आया। पप्पू सिंह के द्वारा संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दिया गया है ताकि के संबंधित दुकानदार पर करवाई किया जा सके। पप्पू सिंह ने कहा कि गरीबों का हक किसी और खाने नहीं देंगे।

Related Articles

Back to top button