FeaturedJamshedpur
मानगो कुटडूंगरी में मागे पर्व पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
जमशेदपुर। आदिवासी हो समाज कुट कुट डुंगरी मानगो जमशेदपुर में मांगे परब के सुअवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता एवं रंगा रंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फतेह चन्द्र टुडू अध्यक्ष मानगो प्रखंड कमेटी झामुमो उपस्थित थे मुख्य अतिथि टुडू ने अपने सम्बोधन में झारखंड् सरकार द्वारा आदिवासी हित में बनाये गये योजना की जनकारी देते हुए कहा कि हमारे समाज को शिक्षा से ही विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है जबतक आदिवासी समाज शिक्षित नहीं होगा रोजी रोजगार से भी बंचित रहेगा , हमें शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरुरत है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से मंगल पूर्ति नातू कुकल बिरसा मुदूयया रमेश हो संजीव सुडिया गोमया सूंडी उजजवल दास सोहेल खान आदि उपस्थित थे ।