FeaturedJamshedpur
मानगो की युवती को युवक भेज रहा अश्लील मैसेज, तंग आकर युवती ने दर्ज करायी प्राथमिकी
जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड निवासी लक्ष्मी सरदार को एक युवक ने अश्लील मैसेज कर लगातार तंग कर रहा है. इस मामले को लेकर लक्ष्मी ने कई बार युवक को अपने स्तर से समझाने का भी प्रयास किया पर युवक नहीं माना. अंत में तंग आकर लक्ष्मी ने मानगो थाना में महेंद्र भूमिज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि बीते 21 जुलाई को उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था. उसने कॉल रिसीव किया, तो महेंद्र भूमिक नाम का युवक उससे बातें करने लगा. उसने युवक को काफी समझाया पर वह अक्सर उसे फोन कर परेशान करता. नंबर ब्लॉक करने पर वह अलग अलग नंबर से मैसेज करता. उसकी इस करतूत से वह तंग आ चुकी है.