FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो उलीडीह सेवा केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों के किया गया सम्मानित

जमशेदपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मानगो जमशेदपुर शाखा की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला, केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन उलीडीह स्थित सेवा केंद्र पर किया गया। इस समारोह में वरिष्ठ नागरिक समिति से जुड़े काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
ब्रह्माकुमारी से जुड़े गोपाल भाई ने उपस्थित मेहमानों को सम्मानित करते हुए विद्यालय की सेवाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। ब्रह्माकुमारी से जुड़े मदन मोहन भाई किशोर भाई ने अपने अनुभव से लोगों को लाभान्वित किया। ब्रह्माकुमारी मानगो प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूबी बहन ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए मेडिटेशन कराया एवं उपस्थित मेहमानों को प्रसाद एवं गिफ्ट भेंट किया।
कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ नागरिक समिति के प्रांतीय अध्यक्ष शिवपूजन सिंह जी के नेतृत्व में लोगों ने कार्यक्रम से लाभ लिया। शिवपूजन सिंह जी एवं उनके उपस्थित मेहमानों ने अपने आशीर्वचनों से कार्यक्रम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, नकुलधाम, अनीता सिंह रामकृष्ण उपाध्याय जी, डॉक्टर दिलीप कुमार ओझा, विशंभर साहू, बीके सिंह, कवि गोपाल जगदीश दिनेश शर्मा रमेश कुमार मदन मोहन महतो कैलाश प्रसाद मुन्ना चौधरी चौबे दिनेश कुमार सिंह एवं लता सिंह जी उपस्थित थे । कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा।

Related Articles

Back to top button