मांनगो में बढ़ती चोरी एवं नशाखोरी को रोक लगाने हेतु भारतीय जनतंत्र जिला युवा मोर्चा मिला मानगो थाना प्रभारी से सौपा ज्ञापन।
भारतीय जनतंत्र जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संतोष भगत के नेतृत्व में आज मांनगो में बढ़ती चोरी एवं नशाखोरी को रोक लगाने हेतु मानगो थाना प्रभारी को लिखित रूप में एक ज्ञापन सौपा गया, जिसमें कहा गया मानगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी बस्तीयों में देर रात तक नशेड़ीयो का अड्डा लगा रहता है पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा भी उन लोगों को मना नहीं किया जाता है जिसके फल स्वरूप लगातार चोरी की घटना बढ़ते जा रही है जिससे आम जनता मैं त्राहिमाम है बीते रात में थाना से कुछ कदम की दूरी पर बड़ा हनुमान मंदिर का दान पेटी तोड़ लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है और उसी रोड से प्रशासन का लगातार रात में 10 से 20 बार पेट्रोलिंग गस्ती किया जाता है फिर भी उनके नाक के नीचे से चोरों ने मंदिर का दान पेटी तोड़ लाखो की चोरी कर ले गए और प्रशासन को कड़ी चुनौती दी यह पुलिस की नाकामी पर सवाल उठता है, अगर नशाखोरी और चोरी की घटना पर पुलिस प्रशासन लगाम नही लगा पाती है आने वाला समय मे चोरी नही डकैती होगा, अगर पुलिस प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर पाती है तो इसका भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा, मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान, जिला मंत्री राजन राजपूत, आजाद बस्ती मंडल अध्यक्ष मुस्ताक अहमद,उलीडीह अध्यक्ष आशीष तिवारी, मानगो मंडल महामंत्री पंकज गुप्ता एवं तमाम भाजमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।।