FeaturedJamshedpurJharkhand

मां लखी पूजा के लिए हुई फूल कमल दिए और धान के झालरों की खूब खरीदारी

सौरभ
जमशेदपुर। जादूगोड़ा “मां लखी के पूजन के लिए फूल,कमल,दीए और धान के झालरों की खूब हुई।
खरीदारी,” बंगाली समुदाय लक्ष्मी पूजा जिसे विशेष रूप से कोजागरी लखी पूजा के नाम से मनाते हैं,कहा जाता है कि आज की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। इस दिन पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती,
शरद पूर्णिमा पर खीर खाने का विधान

शरद पूर्णिमा पर रातभर खुले आसमान के नीचे रखी खीर खाने का महत्व है।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चंद्रमा को मन और औषधि का देवता माना जाता है। इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है और इसकी किरणें अमृत की वर्षा करती हैं। मान्यता है कि रात भर चांद की रोशनी में शरद पूर्णिमा पर खीर रखने से उसमें औषधीय गुण आ जाते हैं। फिर अगले दिन सुबह-सुबह इस खीर का सेवन करने पर सेहत अच्छी रहती है। जादूगोड़ा मोड़ चौक, 28 अक्टूबर, 2023

Related Articles

Back to top button