FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महुलसाई कमरहातू चौक पर सिलेंडर लदे वाहन के चपेट में आई स्कूटी सवार एक युवती की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

आबकारी पुलिस में क्वालिफाइड दोनों अभियार्थी एक स्कूटी पर प्रैक्टिस के लिए जा रही थी टाटा कॉलेज मैदान


चाईबासा। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलसाई के पास कमरहातू चौक पर अनियंत्रित तेज रफ्तार गैस सिलिंडर लदा वाहन के चपेट में आकर स्कूटी सवार छोटा खूंटा निवासी 19 वर्षीया युवती सविता बारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं स्कूटी पर पीछे बैठी सुशीला बारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतिका सविता बारी की बॉडी को पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका सविता बारी का पिता बिरसा बारी झारखंड पुलिस में हैं। दोनों युवती ने आबकारी पुलिस में क्वालिफाइड की है। दोनों युवती अपने गांव छोटा खूंटा से स्कुटी पर प्रैक्टिस के लिए टाटा कॉलेज मैदान जा रही थीं। ज्ञात हो कि आबकारी पुलिस के लिए क्वालिफाइड करने वाली सभी युवतियों का टाटा कॉलेज मैदान में प्रैक्टिस चल रहा है। जैसे ही कमरहातू मार्ग से होते हुए स्कूटी महुल साई स्थित चौक पर मुख्य मार्ग में घुसी तो चाईबासा की ओर जा रही गैस सिलेंडर लदे अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण स्कूटी पर पीछे बैठी सुशीला बारी सड़क पर दूर छिटक कर गिर गई, वहीं स्कूटी चालक सविता बारी स्कूटी के साथ ही वाहन के आगे गिर गई। पिकअप वैन चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन के आगे सड़क पर गिरी चालक व स्कुटी को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया। इसी प्रयास में वाहन के आगे स्कूटी फंस गई। बावजूद इसके चालक100 मीटर की दूरी तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया। स्कूटी के रगड़ने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए और वाहन को रोक लिया गया। चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं खलासी भागने में सफल रहा। घटना सुबह 6:00 की बताई जाती है।

Related Articles

Back to top button