FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महीना भर पूर्व कांदरबेड़ा में हुए भीषण दुर्घटना में मौत और जिंदगी से जूझ रहे युवराज ने मौत को दिया मात

जमशेदपुर। कोलकाता के अपोलो अस्पताल में ईलाजरत युवराज से कोलकाता जाकर मिले भाजपा नेता विकास सिंह,अपोलो अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर सिंघानिया को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित ।
लगभग एक माह पूर्व सरायकेला खरसावां जिले के कांदरबेड़ा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में घायल मानगो डी चौधरी कांप्लेक्स के रहने वाले हरेंद्र सिंह का इकलौता बेटा युवराज अब खतरे से बाहर है । तेज गति से स्कॉर्पियो गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी में सवार भाजपा नेता भाजपा वास्को बेसरा का बेटा और एक लड़की का दुर्घटना स्थल में ही निधन हो गया था । स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवराज को स्थानीय जिला प्रशासन ने लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर टाटा मुख्य अस्पताल भेजा था टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवराज की स्थिति सही नहीं बताते हुए उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था युवराज के परिजनों ने उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए कोलकाता के अपोलो अस्पताल में दाखिला कराया जहां एक महीने पांच दिन तक ईलाज होने के बाद डॉक्टरों ने आज युवराज को खतरे से बाहर बताते हुए पूरी तरह युवराज का जल्द स्वस्थ हो जाने का भरोसा परिजनों को दिया । भाजपा नेता विकास सिंह कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल जाकर युवराज से मिलकर हाल जाना युवराज का इलाज कर रहे हैं न्यूरोसर्जन डॉक्टर सिंघानिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अस्पताल में मौजूद युवराज के पिता और माता भाजपा नेता विकास सिंह को देखकर भावुक होकर रोते हुए कहा कि जमशेदपुर वासियों के आशीर्वाद से आज मेरा जिंदगी का जंग जीत गया ।

Related Articles

Back to top button