FeaturedJamshedpurJharkhand

महालया के अवसर पर जुगसलाई दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट द्वारा बाजे गाजे के निकाली गई साथ प्रभात फेरी

जमशेदपुर ;महालया के अवसर पर जुगसलाई दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट द्वारा बाजे गाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, पारंपरिक परिधान में महिला व पुरुष श्रद्धालु इस प्रभात फेरी में शामिल हो के पूरे क्षेत्र का भ्रमण कियेजुगसलाई दुर्गा बाड़ी में सन 1936 से मां की पूजा अर्चना होती आ रही है 2019 तक मिट्टी की प्रतिमा लाकर पूजा कर विसर्जित किया जाता था पर अब कमेटी के लोगों ने 2021 माँ दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा कर दिया, लगातार पिछले कई वर्षों से मंदिर कमेटी द्वारा महालया के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी कर माँ के आगमन पर खुशियां मनाई जाती है, इस वर्ष में ढ़ोल नगाड़ो के साथ वीरेंद्र कृष्ण भद्र के द्वारा गाये गए चण्डी पाठ के साथ महिला पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर देवी की आराधना किये, इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी विश्वनाथ भवाई ने बताया कि मां के आगमन के पूर्व महालया के दिन ढोल नगाड़ों के साथ पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर मां का स्वागत किया जाता है पिछले कई दिनों से जो तैयारी चल रही है उसे और तेज किया जाता है साथ ही पूरे देशवासियों के लिए मां दुर्गा से सुख समृद्धि की कामना की गई

Related Articles

Back to top button