पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
जमशेदपुर। दिनांक 25-12-2021 मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी बाजपेई जयंती और अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर विद्यालय का द्वितीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया|सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर कदमों में कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मालवीय जी, अटल जी, भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया|
सचिव अरुण सिंह ने मुख्या अतिथि का सम्मान सपोर्ट कैप पहनाकर किया| मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता एवं संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप कुमार द्विवेदी जी ने अपने उदबोधन भैया-बहनों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया| उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई विशेष गुण एवं योग्यता रहती है, हमें उसे पहचान कर और उसका विकास करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए| प्रतिस्पर्धा में केवल भाग लेने का लक्ष्य नहीं होना चाहिए तो हमें उसमें कैसे अच्छा प्रदर्शन कर उसके लिए कितनी मेहनत की जरूरत पड़ती है, उसके अनुरूप परिश्रम कर सफलता हासिल करनी चाहिए| प्रतिस्पर्धा, प्रतिस्पर्धा की दृष्टि से ही होनी चाहिए| उसमें कोई भेदभाव नहीं या ईर्ष्या नहीं होनी चाहिए| इसके लिए हमें अपने श्रेष्ठ जनों एवं गुरुजनों का आशीर्वाद भी आवश्यक है| यह हमारा सौभाग्य है कि हम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र हैं| हमें ऐसे जेष्ठ-श्रेष्ठ गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त है| हम उनके प्रति अपना आदर भी व्यक्त करें और उनका आशीर्वाद लें| जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरुजनों का आशीर्वाद आवश्यक है| मुख्य अतिथि महोदय ने खेलकूद प्रारंभ करने की घोषणा के साथ प्रथम प्रतिस्पर्धा सीटी बजा कर प्रारंभ की| आगत अतिथियों का धन्यवाद विद्यालय की सहसचिव श्रीमती अपर्णा सिंह ने किया| उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि आप जैसे महानुभाव हमारे इस छोटे से विद्यालय में पधारे हैं| यह हमारे लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है| मैं इसके लिए पुरे विद्यालय परिवार की ओर से आपका तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं| कार्यक्रम उद्घाटन में भैया-बहनों द्वारा शारीरिक तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए| सभी आचार्य और कर्मचारी ने मनोयोग से मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया|
कार्यक्रम में गौरवपूर्ण उपस्थिति विद्यालय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा, सचिव अरुण कुमार सिंह, सहसचिव अर्पणा सिंह की रही| विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया एवं उनका सम्मान किया| कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्य मुन्नी सिंह ने की| कार्यक्रम में कई प्रकार की स्पर्धाएं हुई| भैया-बहनों की 50 मीटर दौड़, बैलून दौड़, गणित दौड़ करायी गई| कार्यक्रम का समापन कल 26 12 2021 को शेष स्पर्धाओं के साथ होगा|