तिलक कु वर्मा
चाईबासा : कांग्रेस भवन में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर दोनों महान सपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने मनाया।इसके उपरांत कांग्रेसजनों ने विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। विचार गोष्टी में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों देश के महान सपूत ने राष्ट्र हित में ऐसे रचनात्मक व प्रशंसनीय कार्य किया जो आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेना चाहिए।जिन्होंने अपना निजी जीवन की सुख सुविधा त्याग कर देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया ।
जहाँ एक ओर महात्मा गांधी देश के लिए कोर्ट छोड़कर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने को झोंक दिया और अहिंसा को अपनाकर देश आजादी को मुकाम तक पहुँचा कर दम लिया और उसी तरह से लाल बहादुर शास्त्री ने देश के किसानों के लिए जो कार्य किया वो एतिहासिक रहा ,जिसने जय जवान जय किसान का नारा दिया।
मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी , रंजन बोयपाई , बालेमा कुई , नितिमा बारी , जानवी कुदादा , राज कुमार रजक ,
त्रिशानु राय , चंद्रशेखर दास , लखन बिरुवा , दीनबंधु बोयपाई , कृष्णा सोय , सुनित शर्मा , प्रितम बांकिरा , जितेन्द्र नाथ ओझा , मुकेश कुमार , बबलू कुमार रजक , रितेश तामसोय , दिकु सावैयां , मोहन सिंह हेम्ब्रम , ईस्माईल सिंह दास , सिद्धार्थ होनहागा , विकास वर्मा , संतोष सिन्हा , लियोनार्ड बोदरा , रूप सिंह बारी , सन्नी पाठ पिंगुवा , बिरसा कुंटिया , बिपिन बिरुली , महीप कुदादा , बामिया बारी , सावन बानरा , जंग बहादुर , मो.असलम , तुरी सुंडी , सिकुर गोप , हरीश बोदरा , सूरज कुमार दास , प्रतीक कुमार , राहुल दास , विकास बर्मन , राजेन्द्र कच्छप , सकारी दोंगो , सन्नी एंथोनी , राजू कारवा , नारायण निषाद , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।