FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मनीष प्रसाद एसएपी भारतीय उपमहाद्वीप के अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए गए

जमशेदपुर: सैप ने आज मनीष प्रसाद को सैप भारतीय उपमहाद्वीप का प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा की। वो कुलमीत बवा के स्थान पर आए हैं, जो अब पूरे विश्व में ग्राहकों के बीच एसएपी बिजनेस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म (एसएपी बीटीपी) की वृद्धि और इसे अपनाए जाने का दायित्व संभालेंगे।
टेक्नोलॉजी के दिग्गज और एसएपी में एक अनुभवी बिजनेस लीडर, मनीष ने भारत में मैटल, माइनिंग, और ऑटोमोटिव उद्योग के अग्रणी संगठनों के लिए महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली परिणाम उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने दो दशकों से ज्यादा समय के करियर में उन्होंने उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व, एशिया और ऑस्ट्रेलिया सहित कई भौगोलिक क्षेत्रों में वैश्विक और क्षेत्रीय व्यवसायों के निर्माण और प्रबंधन का अनुभव प्राप्त किया है।
इस घोषणा के बारे में एसएपी एशिया पैसिफिक जापान के प्रेसिडेंट, पॉल मैरियट ने कहा, ‘भारत विश्व के इस हिस्से में एसएपी के लिए सबसे तेजी से बढ़ते हुए बाजारों में से एक है। यह हमारे इनोवेशन और वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। मुझे मनीष का स्वागत करते हुए ख़ुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका बाजार, हमारी टेक्नोलॉजी और लोगों का गहरा अनुभव हमें भारत में विकास के अगले चरण में ले जाएगा। मैं पिछले तीन सालों में एसएपी इंडिया को लगातार सफलता और वृद्धि की ओर ले जाने में कुलमीत बवा के अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।’
मनीष ने कहा, ‘भारत में डिजिटल परिवर्तन के सफर का महत्वपूर्ण क्षण चल रहा है, और यहाँ आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस जैसी विकसित होती टेक्नोलॉजीज़ को अपनाया जा रहा है। इसलिए यहाँ अभूतपूर्व संभावनाओं का युग शुरू हो रहा है।’

Related Articles

Back to top button