मतदान करने से पहले जनप्रतिनिधि से आपका हक़ मांगे : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। वोट देने से पहले जनप्रतिनिधि से अपना हक मांगे और क्षेत्र के विकास को लेकर सवाल उठाएं, उक्त बाते झारखण्ड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भुइयाडीह से निकली मतदाता जागरूकता नुक्कड़ सभा को शुभारम्भ करते हुए कहीं। संगठन ने मतदाताओं को जगाने के लिए आज से अलग अलग क्षेत्रो मे नुक्कड़ सभा कार्यक्रम का आरम्भ किया है, जिसका शुभारम्भ भुइयाडीह से किया गया। यह नुक्कड़ सभा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मनोज मिश्रा ने कहा कि झूठे वादों और घोषणा के आधार पर मतदाताओं को छलने का काम बंद होना चाहिए। मतदाताओं को अपना हक और संविधानिक अधिकार के लिए सवाल उठाना होगा, झूठे वादों के आधार पर मतदाता अपना मतदान नहीं करना चाहिए, इन्ही मुद्दों पर कार्यक्रम को आधारित किया जा रहा है। मनोज मिश्रा ने बताया कि जनता के सवाल को लेकर संगठन दिनांक 19 मार्च को उपायुक्त को ज्ञापन सोपगा। आज के कार्यक्रम मनोज मिश्रा के साथ किशोर वर्मा, हरदीप सिद्धू, सालावत महतो, रेणु सिँह, ऋषि गुप्ता, एनिमा दास, गुरमुख सिंह, डी एन शर्मा, शुभश्री दत्ता, रीना दास, अंजू देवी, प्रीति कुमारी सहित अनेक सदस्यो ने भाग लिया।