मतगणना की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई
चाईबासा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ मतगणना के निमित्त आवश्यक तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित कि गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप सभी मतगणना संबंधित आवश्यक कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु संलग्न पदाधिकारी को उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न मुख्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। उनके द्वारा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अपने टीम से समन्वय स्थापित करते हुए काउंटिंग प्रक्रिया का संचालन करेंगे। साथ ही साथ किसी भी परिस्थिति में मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखना है। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि लेखा प्रपत्र-17C में दिए गए दिशा- निर्देश को अध्ययन करेंगे और उसके अनुरूप मतगणना प्रक्रिया का संचालन करेंगे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतगणना कक्ष में दिए गए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गई साथ ही साथ बताया गया कि अनावश्यक किसी भी पदाधिकारी या व्यक्ति-विशेष को मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मतगणना परिसर में ले जाना पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।