FeaturedUttar pradesh
		
	
	
मण्डलायुक्त ने जसरा स्थित नवीन सब्जी मण्डी मे बनाए गये धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण
धान विक्रय करने मे किसानो को न हो कोई परेशानी

नेहा तिवारी
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने जसरा स्थित सब्जी मण्डी मे बनाए गये धान केन्द्र का  औचक निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने केन्द्र प्रभारी सहित अन्य सभी को विक्रय करने मे किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए । उन्होने कहा कि  केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे। कहा कि किसानो के धान विक्रय का मूल्य उनके खाते  मे निर्धारित समय मे अनिवार्य रुप से हस्तांतरित हो जाए। उन्होने कहा कि धान खरीद मे किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए  , धान की सही तौल हो। इस अवसर पर अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह आर एम ओ दुर्गेश प्रसाद सहित अन्य संम्बधित अधिकारीगढ़ उपस्थित रहे।
				

