FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मजदूरों द्वारा प्रदर्शन, ट्रेड यूनियन नेताओं द्वारा डी एल सी के साथ वार्ता

जमशेदपुर। रामा कृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड के सिलिकॉन सेफ पैक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूर अपने फूल और फाइनल के बैलेंस पैसे को लेकर मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के घर पर धरना दिए फिर उनके नेतृत्व में डी एल सी श्री राजेश प्रसाद के कार्यालय गए। उनके साथ श्री मति मीरा तिवारी, इंटक नेता श्री परविंदर सिंह सोहल , चंदा सिंह ,चांदनी तिवारी , एवं सरायकेला खरसावां इंटक अध्यक्ष श्री केपी तिवारी मौजूद थे मजदूरों की ओर से श्री मति सुनीता पांडे, शिक्षा कुमारी ,केदार नाथ महतो ,रोहितमहतो ,माधव,एवं मजदूर उपस्थित थेl प्रिंसिपल एंपलॉयर रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड की ओर से श्री नीरज सिन्हा भी मौजूद थे सिलिकॉन से प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि वार्ता में शामिल नहीं हुए ।मजदूरों को सिलिकॉन से प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से फूल और फाइनल का जो बकाया राशि दिया गया वो काफ़ी कम है इससे मजदूरों में काफ़ी निराशा थी साथ ही साथ मजदूर काफ़ी दुखी थे सिलिकॉन से प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंधन के लोग उन्हें बहुत तंग करते हैँ और उनका कहना था की उनके बकाया पैसों में बहुत ही गड़बड़ी है अभी उनके और काफ़ी पैसे बनते हैँ जो की उनको पेमेंट नहीं किया गया है जिसको लेकर उप श्रमआयुक्त ने आदेश दिया है कि आप अपना पूरा हिसाब लेकर मंगलवार तक आए और उन्होंने आर के फोर्जिंग को प्रिंसिपल एंपलॉयर होने के नाते भी निर्देश दिया कि अगर इन मजदूरों का बकाया पैसा जल्द दिया जाए इसके लिए आप की उत्तरदाई होती है । मजदूर नेता श्री राकेश्वर पांडे जी के यह कहने पर की उनका जो भी बकाया पैसा होगा वो उनको मिलेगा तब पर मजदूर वहां से हटे l

Related Articles

Back to top button