FeaturedJamshedpur
		
	
	
मजदूर नेता रघुनाथ पांडे को फिर से झारखंड ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मोनोनिय किये जाने पर कांग्रेस मानगो मंडल के नेता सह समाजसेवी ललन प्रसाद ने गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

अदिति सिंह
जमशेदपुर;मजदूर नेता रघुनाथ पांडे को फिर से झारखंड ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मोनोनिय किये जाने पर कांग्रेस मानगो मंडल के नेता सह समाजसेवी ललन प्रसाद ने गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. ललन प्रसाद ने बताया कि रघुनाथ पांडे हमेसा मजदुर वर्ग के हितैसी रहा है. हमलोगों को उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि रघुनाथ पांडे झारखंड मजदूर यूनियन का यह कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेगा.
मौके पर सुनील प्रसाद देवराज चौधरी अभिषेक भगत अभिषेक भगत चंदन मंडल आदि उपस्थित थे.
				


