CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
मजदूर नेता और झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार




चाईबासा;मजदूर नेता और झींकपानी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य (पार्षद) जॉन मिरन मुंडा को मनोहरपुर पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सदर अस्पताल चाईबासा में मेडिकल जांच कराने के बाद मुंडा को कोर्ट में पेश किया,
 जहां से उसे जेल भेज दिया गया. एक महिला ने मनोहरपुर थाना में कुछ दिन पूर्व जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस जॉन मिरन मुंडा की तलाश कर रही थी. मंगलवार को मनोहरपुर पुलिस ने उसे झीकपानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.



				
