FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मइया ने दरबार लगाया दर्शन तो कर लेन दे…. जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

बिष्टुपुर राम मंदिर में धूमधाम से मना महासर माता का वार्षिक उत्सव

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर के एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का द्धितीय वार्षिक उत्सव वृहस्पतिवार 28 सितंबर (चतुर्दशी) को धूमधाम से मनाया गया। माता के जयकारों के अग्रसेन भवन गूंजता रहा।  जिसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों सहित दूसरे शहरों से भी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका आयोजन श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा किया गया था। कीर्तन उत्सव संध्या 6 बजे से शुभारंभ हुआ, जो रात 11 बजे तक चला। इस धार्मिक उत्सव में दिव्य अखंड ज्योत, देवी का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद आकर्षण का केंद्र बना रहा। उत्सव के समापन पर लगभग 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आमंत्रित स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी, पूजा झा सहित राउरकेला की स्वर्ण रेखा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने श्री गणेश वंदना गौरी नंदन थारो अभिनंदन करे सरो परिवार… से भजनों का शुभारंभ किया। भजन गायकों ने ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया…, जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा…, आज मेरी मइया को किसने सजाया…, मइया ने दरबार लगाया दर्शन तो कर लेन दे…., भोली मइया तेरे गीत गाता रहु तू बुलाती रहे और मैं आता रहु…, महासर वाली मैया लगे है मुझको जान से प्यारी…, महासर जाके मइया मेरी मौज हो गई…, हर मुख में माता का नाम होना चाहिए… आदि भजनो की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
इनका रहा योगदानः- आज के इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अशोक भालोटिया, गजानंद भालोटिया, दीपक भालोटिया, राजेश पसारी, प्रमोद भालोटिया, संगीता मित्तल, नैना मित्तल, नमिता मित्तल, कुसुम पसारी, पुष्पा भालोटिया, त्रिलोचन, सुमन, बीना, पिंकी, कोमल,   प्रदीप मित्तल, गोविंद अग्रवाल, सुरेश भालोटिया, गणेश भालोटिया, कुणाल, शिवकुमार सिंघानिया, रमेश्वर, बलराम अग्रवाल, आनंत मोहनका,दिलीप अग्रवाल, विजय, अमित, टोनी, प्रवीण, राजकुमार, नंदलाल आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button