FeaturedJamshedpurJharkhand

मंत्री बादल पत्रलेख के जन्मदिन पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का जन्मदिन मंगलवार को बावनगोड़ा (परसुडीह) स्थित काली मंदिर के पास जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण कर मनाया गया। साथ ही केक काटा गया। केक और मिठाई भी बांटी गयी। मां काली की पूजा करके उनके दीर्घायु एवं उन्नति की कामना भी किया गया। जेम्को महानंद बस्ती के समीप जरूरतमंदों के बीच फल भी वितरण किया गया। यह सभी कार्यक्रम युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ज्योतिष यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मौके पर कांग्रेस नेता ज्योतिष यादव ने मंत्री बादल पत्रलेख को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से काफी आनन्द प्राप्त होता हैं। इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और बच्चों ने उन्हें शुभकामना दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अधिवक्ता संजय प्रसाद, अधिवक्ता राहुल गोस्वामी, रामु, विनोद रजक, रोहित सिंह, भोला यादव, जीवन ज्योति, कुलदीप सिंह, अरविंद पांडे, चंदन, अभय तिवारी, संजय साह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button